बहरा है सिंघासन
तेजी में बोलो
हिंदी नहीं जानता
अंग्रेजी में बोलो
सरकारें कुछ न देगी
कितना रो लो
सीधे बनकर बैठे हो
उलटे हो लो
रोटी नहीं मिलेगी
भूंखे सो लो
जीवन नहीं कटेगा
कितने जी लो
मैं कहता हूँ
जहरीला प्याला पी लो
कोई नहीं सुनेगा
कुछ भी बोलो
इससे तो अच्छा है
अधरों को सी लो
मत किसी को भी जाके
मत दे दो
जाके अच्छे व्यक्ति को ही
अपना मत दो
मत गुंडों के हाथो में
संसद दे दो
-संतोष शाक्य
0 Comments