अत्याचारों के विर्रुध हो जाना
मन क्रम वचन से सुद्ध हो जाना
बुराई अंधविश्वास से लड़ना पड़ता है
दुनिया भर से विद्रोह करना पड़ता है
आसान नहीं है बुद्ध हो जाना
अत्याचार के विर्रुध लड़ जाना
अकेले ही आगे बढ जाना
कम होकर जीत कर आ जाना
गाजियों के खिलाफ गाज़ी हो जाना
आसान नहीं है शिवाजी हो जाना
बड़ी शक्ति से लड़ जाना
अत्याचारियों पर अकड़ जाना
समर्पण से जन सेवक हो जाना
निहत्ते ही वीर और शौर्य हो जाना
आसान नहीं है चन्द्रगुप्त मौर्य हो जाना
सभी को साथ में ले आना
सच्चाई को आगे बढ़ा के ले जाना
कुम्भ सा बड़ा आयोजन करना
सब बांटकर बिन कफ़न हो जाना
आसान नहीं है हर्षवर्धन हो जाना
-संतोष शाक्य
मन क्रम वचन से सुद्ध हो जाना
बुराई अंधविश्वास से लड़ना पड़ता है
दुनिया भर से विद्रोह करना पड़ता है
आसान नहीं है बुद्ध हो जाना
अत्याचार के विर्रुध लड़ जाना
अकेले ही आगे बढ जाना
कम होकर जीत कर आ जाना
गाजियों के खिलाफ गाज़ी हो जाना
आसान नहीं है शिवाजी हो जाना
बड़ी शक्ति से लड़ जाना
अत्याचारियों पर अकड़ जाना
समर्पण से जन सेवक हो जाना
निहत्ते ही वीर और शौर्य हो जाना
आसान नहीं है चन्द्रगुप्त मौर्य हो जाना
सभी को साथ में ले आना
सच्चाई को आगे बढ़ा के ले जाना
कुम्भ सा बड़ा आयोजन करना
सब बांटकर बिन कफ़न हो जाना
आसान नहीं है हर्षवर्धन हो जाना
-संतोष शाक्य
0 Comments