अफगान चाहिए सिंध चाहिए
हमको फिर से मुकम्मल हिन्द चाहिए
पूर्वी बंगाल, पश्चिमी पंजाब चाहिए
हमको फिर सिन्धु का दोआब चाहिए
पुरानी वाली हमको आन बान चाहिए
हमको फिर से अपना बामियान चाहिए
शांत हर एक बलूची घर चाहिए
हमको फिर से अपना पेशावर चाहिए
बुद्ध को पूजते पठान चाहिए
असंग का फैलना फिर ज्ञान चाहिए
टूटनी अब मनु की चाल चाहिए
ऊंच-नीच इसी वक्त बेहाल चाहिए
फिर से हमको बुद्ध, महावीर चाहिए
फिर कोई अशोक सा रणधीर चाहिए
-संतोष शाक्य
हमको फिर से मुकम्मल हिन्द चाहिए
पूर्वी बंगाल, पश्चिमी पंजाब चाहिए
हमको फिर सिन्धु का दोआब चाहिए
पुरानी वाली हमको आन बान चाहिए
हमको फिर से अपना बामियान चाहिए
शांत हर एक बलूची घर चाहिए
हमको फिर से अपना पेशावर चाहिए
बुद्ध को पूजते पठान चाहिए
असंग का फैलना फिर ज्ञान चाहिए
टूटनी अब मनु की चाल चाहिए
ऊंच-नीच इसी वक्त बेहाल चाहिए
फिर से हमको बुद्ध, महावीर चाहिए
फिर कोई अशोक सा रणधीर चाहिए
-संतोष शाक्य
0 Comments