अनजान लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग में कैसे जोड़ा जाए?

दोस्तों जब हम नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करते हैं तो हमारा उद्देश्य रहता है अधिक से अधिक पैसा कमाए, जिससे कि हमारे सपने पूरे हो सके और दोस्तों यह तभी हो सकता है जब हम अधिक से अधिक लोगों को बिज़नेस में ज्वाइन करें.

शुरू में हमारा लक्ष्य रहता है, कि हम अपने दोस्तों अपने रिश्तेदारों और अपने जान पहचान के लोगों को बिजनेस में शामिल करें. पर दोस्तों जान पहचान के लोग सीमित मात्रा में होते हैं. जल्दी हम जान पहचान के लोगों को बिजनेस बता चुके होते हैं. फिर हम सोचते हैं कि मेरे लोग तो खत्म हो गए अब मैं कैसे बताऊं.
तब बात आती है ऐसे लोगों की जिन्हें आप नहीं जानते, जिनसे दुनिया भरी पड़ी है. क्योंकि एक व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा 500 से 1000 लोगों को जानता है. अब आप सोच रहे होंगे कि जिन्हें आप नहीं जानते क्या उन्हें बिजनेस में शामिल किया जा सकता है तो मेरा उत्तर है, हां किया जा सकता है.
आज मैं आपको ऐसे दो तरीके बताने वाला हूं, जिसके माध्यम से आप बहुत सारे अनजान लोगों को अपने बिजनेस में शामिल कर सकते हैं. 

इसका पहला तरीका है विज्ञापन जिसे हम इंग्लिश में एडवरटाइजिंग कहते हैं.
इसका दूसरा तरीका है इन्फ्लुएंस मार्केटिंग.

1. विज्ञापन (Advertising)
2. लोगों को प्रभावित करना (Influence Marketing)

1. अगर एडवरटाइजिंग की बात की जाए तो इसे हम दो तरीके से कर सकते हैं.
A. निजी विज्ञापन (Personel Advertising)-  पर्सनल एडवरटाइजिंग में हम निजी तौर पर लोगों से मिलते हैं. उन्हें अपने बिजनेस के बारे में बताते हैं. इसमें हम जो मैटेरियल यूज करते हैं उसने विजिटिंग कार्ड, बिजनेस कार्ड और प्रोडक्ट कार्ड होते हैं.
B. सार्वजनिक विज्ञापन (Public Advertising) - सार्वजनिक विज्ञापन में हम लोगों तक अपने बिजनेस के बारे में या अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी पहुंचाते हैं इसमें हम हैंड बिल, पैंफलेट, स्टीकर और फ्लेक्सी आदि का यूज़ करते हैं.

2. लोगों को प्रभावित करना(Influence Marketing)- जब आप थोड़े सफल हो जाते हैं या आपको अपने प्रोडक्ट की और अपने बिजनेस की अच्छी जानकारी हो जाती है तब आप लोगों को अपनी जानकारी के माध्यम से और अपनी नॉलेज के माध्यम से प्रभावित कर सकते हैं.
लोगों को प्रभावित करने के लिए आप ट्रेनिंग कर सकते हैं . अपनी लाइफ स्टाइल से प्रभावित कर सकते हैं. टेस्ट मनी दिखा सकते हैं. 
अपने भाषण के माध्यम से प्रभावित कर सकते हैं.
दोस्तों अगर आपने अपने बिजनेस में इन तरीकों का इस्तेमाल किया तो आप जल्दी ही बड़ा बिजनेस खड़ा कर पाएंगे.
किसी भी जानकारी के लिए आप बेझिझक मुझसे संपर्क करें नीचे मेरा YouTube चैनल का लिंक दिया गया है उसे जरूर सब्सक्राइब कर ले वहां आपको बहुत सी जानकारियां मिलेंगी जबरदस्त वीडियो मिलेंगे.
- संतोष मौर्य
Subscribe My Youtube Channel

Post a Comment

3 Comments

  1. अगर आपका कोई भी प्रश्न है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं

    ReplyDelete
  2. Sir koy achi kampni suggest kar ye ki uski product ka rizalut bhi ho aur uska pay out bhi acha ho

    ReplyDelete
    Replies
    1. भाई मुझे संपर्क करो बताता हूं
      9897795911

      Delete