नेटवर्क मार्केटिंग की धोखेबाज कंपनियां- Fraud Direct Selling Companies

मैं जिस कंपनी में शामिल होने जा रहा हूं, कहीं वह धोखेबाज तो नहीं है, कहीं मुझे धोखा तो नहीं दिया जा रहा है,यह सवाल नेटवर्क मार्केटिंग में आम है.

अगर आपके डाउट भी इस तरह के हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें,आपको इसमें वह 3 पॉइंट्स बताए जाएंगे जिससे आप पता कर सकते हैं कि कंपनी बेहतर है या नहीं. मैं तीन ऐसे पॉइंट बताऊंगा जो कि यह बताते हैं कि कंपनी घटिया है और आपको इसमें शामिल नहीं होना चाहिए.
दोस्तों यह प्रश्न मुझसे अक्सर पूछा जाता है कि हम नेटवर्क मार्केटिंग में कैसे सफल हो सकते हैं. लोग यह बात भी अक्सर पूछते हैं कि सर हम कैसे पता करें, कि कोई कंपनी अच्छी है या नहीं . क्योंकि पहली बार देखने पर तो सभी कंपनियां एक जैसी ही लगती हैं.
बिल्कुल सही बात है पहली बार देखने पर सभी कंपनियां एक जैसी लगती हैं. और हम योजना देखकर उसमें शामिल होने का निर्णय भी ले लेते हैं. क्योंकि हमें पैसा चाहिए होता है और सामने वाला हमें बहुत सारा पैसा कागज पर दिखा देता है. हम सोचते हैं कि अब तो मेरा जीवन बदल गया.
परंतु दोस्तों अफसोस कि हर कंपनी अच्छी नहीं होती और जरूरी नहीं है कि आप यह बात पहचान सकें.
दोस्तों यदि कोई व्यक्ति आपके साथ यह तीन चीजें करने का प्रयास कर रहा है या बता रहा है तो आप जान सकते हैं कि वह एक फ्रॉड कंपनी है.
यह तीन बिंदु है
1.Mis Telling ( लोगों को झूठ बोल कर बुलाना)
2. Mis Selling ( झूठ बताने के बाद सेल करना)
3. Mis Guiding ( नए व्यक्ति को गलत रास्ते पर जाने के लिए प्रेरित करना)

1.दोस्तों यदि आपको कोई झूठ बोलकर बुलाता है, आपको बताता है कि कोई नौकरी है या कि कोई और झूठ बोल कर बुलाता है. तो सोच लीजिए कि वह व्यक्ति और वह कंपनी और वहां का माहौल अच्छा नहीं है. इस तरह की कंपनी में बिल्कुल शामिल नहीं होना चाहिए.
2. झूठ बोलकर बुलाने के बाद आपको बाद में प्लान दिखाकर बहुत सारा पैसा दिखाकर, पेपर पर बड़ी-बड़ी कैलकुलेशन गुणा भाग दिखा कर, जो सेलिंग की जाती है, उसे मार्केटिंग की भाषा में मिस सेलिंग कहा जाता है. जैसा कि आपने कहावत सुनी होगी कि गंजे को कंघी बेचना यही मिस सेलिंग है.
तो यदि आपको कोई मिस कॉलिंग करने का प्रयास करता है तो यह भी बहुत बड़ा अपराध है, आपको इस तरह की कंपनी में भी शामिल नहीं होना चाहिए.
3. तीसरी बात है कि जब आप पहले दो काम के लिए राजी हो जाते हैं, तो आपको यही दो काम और उनके साथ करने के लिए प्रेरित किया जाता है.
जब आप झूठ बोल कर लोगों को बुलाना और उन्हें सेलिंग करना शुरू कर देते हैं तो आपके संबंध खराब होने शुरू हो जाते हैं, और बिजनेस कुछ नहीं संबंध है. अगर आप किसी से अच्छा संबंध बना सकते हैं, तो आप अच्छा बिजनेस कर सकते हैं.
तब आप मिसगाइड हो जाते हैं और आपका पूरा जीवन बर्बाद हो सकता है.
दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि किस तरह की कंपनी में आपको शामिल नहीं होना है .
जिन कंपनियों में तीन चीजें होती हैं उनमें आप कभी सफल नहीं हो सकते.
इसलिए मेरी यही सलाह है कि यदि आप इस तरह की किसी कंपनी में काम कर रहे हैं उसे तुरंत छोड़ दें. 
यदि आपको कोई झूठ बोल कर बुलाता है तो इस तरह की कंपनी में बिल्कुल काम ना करें.
 आज इस तरह की फ्रॉड कंपनियां मार्केट में मौजूद हैं इनसे बचना बहुत जरूरी है यदि आप मेरे साथ कंसल्ट करना चाहते हैं तो मेरे यूट्यूब चैनल पर आएं या नीचे कमेंट करें.
आपका अपना
संतोष मौर्य
http://www.youtube.com/c/santoshmaurya4u
फेसबुक पेज
http://www.facebook.com/santoshmaurya4u

Post a Comment

0 Comments