नेटवर्क मार्केटिंग कितना सच कितना झूठ, यह पुस्तक उज्जवल पाटनी जी की बहुत ही क्रांतिकारी किताब है जिसमें उन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग को या डायरेक्ट सेलिंग को बहुत ही गहराई के साथ बताया है.
आप जानते होंगे कि प्रतिवर्ष लाखों लोग नेटवर्क मार्केटिंग में शामिल होते हैं परंतु उसमें से 95% लोग डायरेक्ट सेलिंग को छोड़ देते हैं. बहुत सारे लोग उसके आलोचक बन जाते हैं और कंपनियों की बुराई करने लगते हैं.
दोस्तों अगर आपको भी नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में कोई बुरा अनुभव रहा है तो निश्चिंत रहिए, मैं आज आपको एक ऐसी किताब बताने वाला हूं जो आपके सभी संशय समाप्त कर देगी.
और यह किताब है भारत के अग्रणीय लेखक बिज़नेस कोच एवं मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर उज्जवल पाटनी जी की पेशे से डॉक्टर हैं पर आजकल मोटिवेशनल स्पीकर, और बिजनेस कोचिंग देते हैं.
दोस्तों उज्जवल पाटनी जी की यह किताब आपको नेटवर्क मार्केटिंग की जानकारी देगी. इसमें उज्जवल पाटनी जी ने डायरेक्ट सेलिंग की गहराई से समीक्षा की है.
इस पुस्तक के माध्यम से आपको पता चलेगा कि कौन सी कंपनी सही है, कौन सी नहीं है, किसके साथ आपको बिजनेस करना चाहिए और किसके साथ नहीं करना चाहिए.
प्रमुखता से अगर मैं आपको बताऊं तो इस पुस्तक से आपको निम्नलिखित बातें सीखने को मिलेंगी....
-कंपनी का चुनाव कैसे करें.
-कैसे जाने कि कंपनी श्रेष्ठ है या नहीं.
-डायरेक्ट सेलिंग में अपलाइन का क्या महत्व है.
- डायरेक्ट सेलिंग में अपलाइन के साथ कैसा व्यवहार करना है.
- डाउन लाइन के साथ कैसा व्यवहार करना है.
-नेटवर्क मार्केटिंग में उसूलों का महत्व कितना है.
-डायरेक्ट सेलिंग का भविष्य क्या है.
-डायरेक्ट सेलिंग में ट्रेनिंग का क्या महत्व है.
और भी बहुत सारी महत्वपूर्ण बातें आपको इस किताब से सीखने को मिलेगी. और मैं यह दावा करता हूं कि अगर आपने इस पुस्तक को पढ़ लिया तो आपके डायरेक्ट सेलिंग के बारे में सभी सवाल समाप्त हो जाएंगे. और अगर आपने इसके सिद्धांतों को अपनाया तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता.
यदि आपका कोई भी प्रश्न है तो आप मुझसे पूछ सकते हैं, मैं आपके प्रश्नों के जवाब देने के लिए हमेशा तैयार हूं.
आपका अपना
संतोष मौर्य
मेरे YouTube वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें वहां आपको सभी प्रकार की जानकारियां मिलेंगी.
Youtube VideosFacebook.com
0 Comments