भगवान बुद्ध ने कहा है कि "आपका क्रोध दूसरे को जलाये या न जलाये आपको जरूर जलायेगा". गुस्सा एक ऐसी समस्या है जो मनुष्य को अंदर से खोखला कर देती है. बहुत से लोग गुस्से के कारण अपने जीवन को नर्क बना लेते हैैं व अपने परिवारीजनों के जीवन को भी नर्क बना देते हैं. बहुत से लोग जानबूझकर गुस्सा नहीं करते. वे हमेशा गुस्से से छुटकारा पाना चाहते हैं पर यह नहीं जानते कि गुस्से से कैसे छुटकारा पाया जाए. यदि आप गुस्से से हमेशा के लिये छुटकारा पाना चाहते हैं तो यह वीडियो अवश्य देखें.
-संतोष शाक्य, लेखक
0 Comments