बुद्ध का दर्शन इतना व्यापक है कि आम आदमी के लिए पढ़कर समझ पाना इतना आसान नहीं है. हर व्यक्ति यह जानता है कि भगवान बुद्ध आध्यात्म के सबसे सम्यक गुरु हैं, जिन्होंने बहुत सरलता से मनुष्य को अपने अहंकार को समाप्त करके जीवन के परमआनंद को प्राप्त करने का रास्ता बताया है. इस वीडियो में हम आपको बुद्ध के धर्म का सार बता रहे हैं. जिससे कि आप बुद्ध के दर्शन के मूल को समझ सके और मुक्ति के लिए प्रेरित हो सकें. जानने के लिये यह वीडियो देखें.
-संतोष शाक्य, लेखक एवं आध्यात्मिक शिक्षक
2 Comments
Great sir.
ReplyDeleteyou are most welcome
Delete