घर जलाने वालों के घर नहीं बसते- संतोष शाक्य

लिखकर ले लो कहीं पर नहीं बसते
घर जलाने वालों के घर नहीं बसते

टूटकर कब के बिखर गए होते
हम किसी के दिल में अगर नहीं सकते

काम सरकारों ने अगर किया होता
तो लोग यहां सड़कों पर नहीं बसते

मानने वालों के मन में रहते हैं
भूत प्रेत पीपल पर नहीं बसते

-संतोष शाक्य, कवि एवं शायर


Post a Comment

0 Comments