देश में सर्वाधिक भेदभाव पिछड़े वर्ग के लोग झेल रहे हैं, उनके हितों के साथ लगातार समझौता किया जा रहा है।
पिछड़े वर्ग के हितों के लिए हमारी मांगे:-
1. ओबीसी जातियों की जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए।
2. ओबीसी वर्ग का आरक्षण 54 परसेंट किया जाना चाहिए।
3. ओबीसी आरक्षण को कर्पूरी फार्मूला के आधार पर दो हिस्सों में बांटना चाहिए।
4. मंडल कमीशन की 40 में सिर्फ दो सिफारिश लागू की गई हैं बची हुई 38 सिफारिशें फौरन लागू की जानी चाहिए।
5. दो लाख से कम इनकम वाले ओबीसी वर्ग के छात्रों की फीस एडमिशन के समय ही माफ करनी चाहिए।
6. पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए जिला स्तर पर छात्रावास बनाए जाने चाहिए।
7. प्रतिवर्ष देश से कम से कम 2000 ओबीसी छात्रों को स्कॉलरशिप देकर विदेश पढ़ने भेजा जाना चाहिए।
8. लघु और मध्यम किसानों को कृषि आधारित व्यवसाय करने के लिए प्रोजेक्ट पर 90% सब्सिडी दी जानी चाहिए।
9. बुनकर और कर्मकारों को बिजली बिल में 90% सब्सिडी दी जानी चाहिए।
10. दूध मंडी, सब्जी मंडी, मछली मंडी और अनाज मंडी पर उत्पादक जाति के व्यक्ति को ही 70% दुकानें देनी चाहिए।
~संतोष शाक्य
आप भी पिछड़े वर्ग के हितों से जुड़ी कोई मांग जोड़ना चाहते हैं तो इसमें जोड़ें। इस पोस्ट को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें।
बाबू जगदेव प्रसाद अमर रहें, महामना रामस्वरूप वर्मा अमर रहें। महामना कर्पूरी ठाकुर अमर रहें!
जय राष्ट्रपिता फुले! जय भारत!
1 Comments
शानदार 💪
ReplyDelete100 % सहमत