नेटवर्क मार्केटिंग में अच्छी कंपनी का चुनाव कैसे करें?


नेटवर्क मार्केटिंग में अच्छी कंपनी का चुनाव कैसे करें, यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है क्योंकि बहुत सारे लोग  इसी कारण  असफल हो जाते हैं क्योंकि वह अच्छी कंपनी नहीं चुन पाते |हम सब नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए जुड़ते हैं परंतु अच्छी कंपनी का चुनाव न कर पाने के कारण असफल हो जाते हैं|
तो साथियों आज मैं इसी प्रश्न का उत्तर आप लोगों को देने वाला हूं|यह लेख बहुत ध्यान से पढें इसमें आपको वह चीजें बताई जाएंगी, जिनके माध्यम से आप नेटवर्क मार्केटिंग में यह चुनाव कर सकेंगे कि आपको किस प्रकार की कंपनी के साथ जुड़ना चाहिए|
हमारी सफलता इस पर बहुत अधिक निर्भर करती है कि हम किस प्रकार की कंपनी के साथ काम करते हैं|निश्चित तौर पर यह सच है कि नेटवर्क मार्केटिंग भविष्य का सबसे तेजी से बढ़ने वाला व्यापार है एवम इसमें अपार सफलताएं छुपी हुई हैं| नेटवर्क मार्केटिंग ही वह एकमात्र रास्ता है जिससे हम बहुत जल्दी तथा ईमानदारी से अमीर बन सकते हैं परंतु हमें अपनी कंपनी का चुनाव करना आना चाहिए|
अब मैं वे बिंदु बताने वाला हूं जिनके आधार पर आपको अपनी कंपनी का चुनाव करना चाहिए ध्यान से पढ़िएगा और उनको अमल में लाइएगा|मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यदि आपने इन बिंदुओं को पढ़कर अमल किया तो आपकी सफलता सुनिश्चित है|
नेटवर्क मार्केटिंग सबसे तेजी से बढ़ने वाला व्यवसाय है जिसमें अपार संभावनाएं हैं| साथियों हमें नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव करते समय निम्नलिखित बिंदुओं का ध्यान रखना चाहिए|
1.नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी चुनते समय सर्वप्रथम हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हम जिस कंपनी से जुड़ने जा रहे हैं वह कम से कम 8 से 10 वर्ष पुरानी हो |
2.दूसरा बिंदु यह है कि हम जिस भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ने जा रहे हैं उसका background मजबूत हो|
3.तीसरा बिंदु यह है कि उसका प्रोडक्ट बहुत अच्छा हो| जिससे कि हम एक अच्छा कस्टमर भेज बना सकें|
4.चौथा बिंदु यह है कि उसका प्रोडक्ट डेली यूज़ करने वाला हो, क्योंकि हमें दूर तक सफल होना है यदि हमारा प्रोडक्ट गुणवत्ता वाला नहीं है तो हमारी सफलता छोटी रहेगी|
5. कभी भी कोई ऐसी कंपनी से ना जुड़े जो लोगों को कुछ बिना दिए पैसा लगाती हो, क्योंकि जब ऐसी कंपनियां किसी कारणवश बंद हो जाती हैं तो सारी समस्याएं उस व्यक्ति को झेलनी पड़ती हैं जो लोगों को कंपनी में लाता है|
6. लालच कभी ना करें हमेशा एक ऐसी कंपनी से जुड़े जो लोगों को उत्पाद देती हो|जब आप लोगों को उत्पाद देते हैं तब आप से कोई नहीं कहने वाला कि आपने मेरा पैसा बर्बाद करा दिया क्योंकि आप कुछ तो दे चुके होते हैं|
7. नेटवर्क मार्केटिंग हमें नेटवर्क बनाने की शक्ति देती है परंतु इसे कभी भी गलत तरीके से पैसे कमाने का व्यवसाय ना समझे यह पूर्णतया व्यवसाय है| किसी भी ऐसे व्यक्ति की बातों में ना आए जो आपको पैसे लगाने के बदले अधिक पैसा देने की बात कर रहा हो|
किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न हो तो बेझिझक मुझसे संपर्क करें मैं आपकी पूरी सहायता करूंगा|
आपका अपना
संतोष मौर्य

Post a Comment

0 Comments